*सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में मनाई गई बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती*शिवपुरी – सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आज लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा प्राचार्य सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय, मुख्य वक्ता के रूप में श्री विपिन बिहारी राजपूत एवं श्री आशीष श्रीवास्तव रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया ।इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा अपने विचारों को रखते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार वरिष्ठ आचार्य श्री महेन्द्र कुमार अहिरवार ने किया।इस अवसर पर समस्त आचार्य एवं छात्रगण उपस्थित रहे।
