
सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के छात्र भैया माधव गौतम कक्षा – 9 का अंडर- 14 कंपाउंड तीरंदाजी में S.G.F.I. के लिए चयन। भैया कुरुक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। S.G.F.I. प्रतियोगिता नवम्बर में वाराणसी में आयोजित होंगी। इसी क्रम मे हैंडबॉल की under 14, 17 एवं 19 (मिनी, जूनियर एवं सीनियर टीम) रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में मध्यभारत प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए विजय प्राप्त की ।
तीनों ही दल आगामी माह में चेन्नई में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस उपलब्धि पर तीनों ही दलों एवं भैया को विद्यालय के प्रबंधक श्री पवन शर्मा प्राचार्य श्री लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा सहित सभी आचार्य परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की