सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में प्रांतीय प्रतियोगिता का शुभारंभ*
शिवपुरी । विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के 36वे खेलकूद समारोह के अंतर्गत सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में प्रांतीय शतरंज, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल विजय वीर सिंह दहिया 35 बटालियन शिवपुरी रहे ।
विशिष्ट अतिथि श्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश के सम्माननीय सदस्य, श्री रामकुमार व्यास शिवपुरी विभाग समन्वयक, श्री निखिल चौकसे सचिव जिला बैडमिंटन एसोसिएशन शिवपुरी तथा श्री पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय श्री लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा प्राचार्य सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी मंचासीन रहे ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया।
मंचस्थ अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा एवं विभाग खेल संयोजक श्री लोकेंद्र सिंह कौरव ने, प्रस्तावना भाषण श्री रामकुमार व्यास विभाग समन्वयक शिवपुरी विभाग द्वारा तथा प्रतियोगिता की उद्घाटन घोषणा कुंजबिहारी चतुर्वेदी विद्याभारती जिला प्रतिनिधि जिला शिवपुरी द्वारा की गई, एवं प्रतिभागियों को खेल की शपथ राष्ट्रीय खिलाड़ी भैया नैतिक शिवहरे दिलाई गई।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कर्नल विजय सिंह दहिया ने कहा कि छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना चाहिए, प्रतियोगिता दूसरों से नहीं बल्कि स्वयं से होना चाहिए, जीवन मे कठिनाइयों व बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनका सामना करना चाहिए यही सफलता का मूलमंत्र है। खेल हमारे जीवन में सहायक हैं जो भी यहां आए हैं वह जीतने के लिए आए हैं पर सभी जीत नहीं पाएंगे कुछ जीतेंगे तो कुछ हारेंगे दोनों दल में कांटे की टक्कर होगी जो खिलाडी स्पोर्ट्स में अपना केरियर के विषय में विचार करते हैं उससे होने वाले लाभ के बारे में बात करते हैं उन्हें सदैव अपने गोल को ध्यान में रखना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अवनीश श्रीवास्तव आचार्य द्वारा किया गया एवं अंत में श्री पवन शर्मा प्रबंधक द्वारा आभार व्यक्त किया गया
इस दो दिवसीय खेलकूद समारोह में विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के पाँचों विभाग शिवपुरी विभाग, ग्वालियर विभाग, राजगढ़ विभाग, भोपाल विभाग एवं नर्मदापुरम विभाग के प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं। सभी विजेता प्रतिभागी मध्यक्षेत्र की प्रतियोगिता में मध्यभारत प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) में विद्या भारती को एक प्रांत का दर्जा प्राप्त है।
इस अवसर पर समस्त खिलाड़ी छात्र- छात्राएं, संरक्षक आचार्य- दीदी, कोच, आदि सम्मलित रहे।
इसके साथ ही विद्याभारती मध्य भारत प्रांत की योजनानुसार शिवपुरी विभाग के घोष वर्ग का समापन भी किया गया जिसका वृत्त प्रतिवेदन विभाग घोष संयोजक श्री जगदीश कुशवाह ने प्रस्तुत किया। इस घोष वर्ग में शिवपुरी, श्योपुर अशोकनगर एवं दतिया जिले के घोषवादक सम्मिलित हुए जिनका घोष प्रदर्शन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।


